झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फार्मेसी फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने हॉल में बैठे छात्र, अचानक परीक्षा हो गई रद्द, परीक्षार्थियों का फूटा आक्रोश - Students ruckus in Ranchi

रांची में फार्मेसी फर्स्ट ईयर की परीक्षा होनी थी. सभी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए 1:30 बजे तक क्लास रूम में बैठ गए थे, तभी उन्हें पता चला की परीक्षा रद्द कर दी गई है. जिसके बाद विद्यार्थियों ने सड़क पर बवाल काटा. पुलिस के आने के बाद मामले शांत कराया गया.

ETV Bharat
छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 22, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:10 PM IST

रांची:फार्मेसी फर्स्ट ईयर की परीक्षा के दौरान अजीबो गरीब मामला सामने आया है. सभी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए 1:30 बजे तक क्लास रूम में बैठ गए थे, तभी उन्हें पता चला कि उनकी परीक्षा रद्द हो गई है. जिसके बाद विद्यार्थियों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और विद्यार्थियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

इसे भी पढे़ं: विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर NSUI का प्रदर्शन, RU की मुख्य गेट पर की गई तालेबंदी

राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित रामटहल चौधरी हाई स्कूल में फार्मेसी फर्स्ट ईयर की परीक्षा आयोजित की गई थी. फर्स्ट ईयर के तीसरे पेपर की परीक्षा बुधवार को 2:00 बजे से आयोजित थी. सभी परीक्षार्थी 1:30 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंच चुके थे. परीक्षा देने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. लेकिन 2:10 बजे इनविजीलेटर द्वारा परीक्षार्थियों को जानकारी दी गई कि उनकी परीक्षा रद्द हो गई है. जिसके बाद लगभग 5000 विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज परीक्षार्थियों ने बरियातू बूटी रोड को घंटों जाम कर दिया. परीक्षार्थियों की ओर से कहा जा रहा था कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई.

पुलिस के साथ नोकझोंक

परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश में जुट गई. उसके बाद विद्यार्थी समझने को तैयार नहीं हुए. विद्यार्थियों ने पुलिस के साथ नोकझोंक भी की है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details