झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निष्कासित बंधु ने दिया बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद, कहा- कर दिया उनका रास्ता आसान - बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी को दिया धन्यवाद

पार्टी के खिलाफ कार्य करने के लिए जेवीएम ने मांडर विधायक बंधु तिर्की को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासन के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप का बेबाकी से जवाब दिया.

Afte expelled from JVM bandhu tirky thanked Babulal Marandi
निष्कासित बंधु ने दिया बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद

By

Published : Jan 21, 2020, 4:47 PM IST

रांची:मांडर विधायक बंधु तिर्की को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. पार्टी से निष्कासन के बाद मंगलवार को उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें निष्कासित कर उनका रास्ता आसान कर दिया गया है. अब वह अकेले ही जनता के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.

बंधु तिर्की से खास बातचीत

बंधु तिर्की ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के साथ 5 सालों तक काम करने का अनुभव मिला है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में उन्होंने कोई गलती की है तो बाबूलाल मरांडी उन्हें माफ कर देंगे. उन्होंने कहा है कि अब वह आगे की लड़ाई अकेले सदन से लेकर सड़क तक जनता के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे, साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन देने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें:-JVM से निष्कासन के बाद बंधु तिर्की का आया जवाब, कहा- उनपर लगाए गए आरोपी हैं निराधार

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि फिलहाल वो किसी दूसरे पार्टी में नहीं जाएंगे. उन्होंने बताया कि जनता उनके साथ है और वह जनता के लिए अकेले ही खड़े रहेंगे. उन्होंने अपने खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाने वाली शोभा यादव को भी धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details