झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वकीलों का सिविल कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा, साथी अधिवक्ता को बिना शर्त रिहा करने की मांग

रांची सिविल कोर्ट में साथी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

By

Published : Aug 7, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 3:51 AM IST

विरोध करते अधिवक्ता

रांची: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. वो हरमू चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस और अधिवक्ता के बीच वसूली और मारपीट के बाद अधिवक्ताओं को सुखदेव नगर थाना के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

इस दौरान रांची सिविल कोर्ट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच अधिवक्ता अपने साथी को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार से मिलकर रिहाई की मांग की. अपनी मांगों को लेकर रांची सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता डटे रहे.

ये भी पढ़ें-पंजाब के सीएम की पत्नी से 23 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सुनील पांडे ने कहा कि जब तक अधिवक्ता अमित तिवारी को नहीं छोड़ा जाता है, तब तक वे लोग आंदोलन में रहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को भी बाध्य होंगे.

Last Updated : Aug 8, 2019, 3:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details