रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने से अधिवक्ता नाराज नजर आ रहें है. उन्होंने इसके विरोध में दो दिवसीय प्रदर्शन करने का मन बना लिया है. झारखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे, और वे शांतिपूर्ण रूप से अपना विरोध उजला फिता लगाकर प्रस्तुत करेंगे.
बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के एडवोकेट एसोसिएशन की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नए परिषर में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने को लेकर आमसभा की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष ॠतु कुमार ने किया. जहां आमसभा में अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी और 14 फरवरी को सभी अधिवक्ताओं सफेद रिबन बांध कर शांतिपूर्वक सांकेतिक विरोध करेंगे. 17 फरवरी से शांतिपूर्ण रूप से केवल वहीं अधिवक्ता न्यायालय सुनवाई कक्ष में प्रवेश करेंगे जिनके वाद की सुनवाई होनी है. अन्य सभी अधिवक्ता न्यायालय सुनवाई कक्ष के बाहर गलियारों में इंतजार करेंगे.
ये भी पढ़ें-घूस लेते पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, CM ने लिया संज्ञान, दिया कार्रवाई का आदेश
वहीं 19 फरवरी को आमसभा में आगे की कार्यवाही पर विचार किया जाएगा. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंहा, आरएस मजुमदार, पीपीएन राय, वी शिवनाथ, एके कश्यप, महाधिवक्ता राजीव रंजन, धीरज कुमार, नवीन कुमार, नलिनी झा, अशोक कुमार, सुधांशु देव, कोशल मिश्रा, राजीव कुमार, शैलेश कुमार, आकाशदीप, आदित्य रमण, नीतु सिंह, मुकेश सिंहा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और अपने विचारों को रखा.