रांची: कोरोना महामारी का असर आम आदमी के साथ-साथ न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं पर भी पड़ा है. न्यायालय में कम काम होने के चलते वकीलों की भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राहुल पांडे के मुताबिक वर्तमान समय में वकालत के पेशे से जुड़े अधिवक्ताओं की वित्तीय स्थिति अब खराब हो चुकी है. पुराने केसों पर सुनवाई बंद है. न्यायालय में अति आवश्यक मुकदमों जैसे बेल आदि मामले में ही सुनवाई हो रही है.
कोरोना ने अधिवक्ताओं से छीना रोजगार, सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर एक दूसरे की कर रहे मदद - अधिवक्ताओं की वित्तीय स्थिति खराब
कोरोना के बढ़ते प्रसार की वजह से अधिवक्ता आर्थिक संकट का गंभीर समस्या से गुजर रहा है. कई अधिवक्ताओं को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अधिवक्ता ही सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.
अधिवक्ता
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने 16 मई तक राज्य के तमाम न्यायालय के अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्यों से दूर रखने का निर्देश दिया है ताकि इस महामारी के संक्रमण को खत्म किया जा सके.