झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना ने अधिवक्ताओं से छीना रोजगार, सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर एक दूसरे की कर रहे मदद - अधिवक्ताओं की वित्तीय स्थिति खराब

कोरोना के बढ़ते प्रसार की वजह से अधिवक्ता आर्थिक संकट का गंभीर समस्या से गुजर रहा है. कई अधिवक्ताओं को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अधिवक्ता ही सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.

advocates financial condition deteriorated due to corona in ranchi
अधिवक्ता

By

Published : May 14, 2021, 8:46 AM IST

रांची: कोरोना महामारी का असर आम आदमी के साथ-साथ न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं पर भी पड़ा है. न्यायालय में कम काम होने के चलते वकीलों की भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राहुल पांडे के मुताबिक वर्तमान समय में वकालत के पेशे से जुड़े अधिवक्ताओं की वित्तीय स्थिति अब खराब हो चुकी है. पुराने केसों पर सुनवाई बंद है. न्यायालय में अति आवश्यक मुकदमों जैसे बेल आदि मामले में ही सुनवाई हो रही है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-राजधानी के सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही, मरीज को देने के लिए लाई गई एक्सपायरी दवाअधिवक्ता ने कहा कि पिछले साल से ही कोरोना के कारण वर्चुअल सुनवाई हो रही है. जिससे वकीलों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि एक ग्रुप बनाकर वैसे वकीलों की सहायता कर रहे हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि उम्मीद है अगले कुछ महीनों के बाद कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू हो जाएगी.

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने 16 मई तक राज्य के तमाम न्यायालय के अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्यों से दूर रखने का निर्देश दिया है ताकि इस महामारी के संक्रमण को खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details