झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड बजट 2020ः जानिए हेमंत सरकार से रांची के अधिवक्ताओं की क्या हैं उम्मीदें - Hemant government budget

हेमंत सरकार आज बजट पेश करने वाली है. इसे लेकर आम से लेकर खास सभी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर सरकार से उम्मीदें बना रखी हैं, उनका कहना है कि हेमंत सरकार अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए अलग से जरूर बजट का प्रावधान करेगी.

Advocates expectation from hemant government budget
बजट से अधिवक्ताओं की उम्मीदें

By

Published : Mar 3, 2020, 10:33 AM IST

रांची: झारखंडवासियों को हेमंत सरकार आज बजट का तोहफा देनी वाली है. सभी वर्गों के लिए अलग-अलग से सदन में बजट पेश किया जाएगा. खासकर राज्य के लोगों को झारखंड की नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं. अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर हेमंत सरकार से काफी उम्मीद बना कर रखी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुरु नानकदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सेंट ग्रेगोरियस स्कूल ने मांगी माफी

बार काउंसिल के सदस्य संजय विद्रोही की माने तो अधिवक्ताओं की ओर से अपनी मांगे सरकार को कई तरह के रूप में दिए जाते हैं लेकिन आज तक किसी सरकार ने अधिवक्ताओं के हित के बारे में अलग से बजट पेश नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस बार तमाम अधिवक्ताओं की उम्मीद है की हेमंत सरकार अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए अलग से जरूर बजट का प्रावधान करेंगे.

उनका कहना है कि जिस तरीके से दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया है, झारखंड के हेमंत सरकार में अधिवक्ताओं के लिए 500 करोड़ रुपये की अलग से बजट का प्रधान करें. वहीं, कुछ अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार अधिवक्ताओं की मेडिक्लेम फ्री कर दे ताकि वह अपने घर परिवार और अपना इलाज आराम से करा सकें. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार से उम्मीद जताते हुए अधिवक्ता नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details