झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अधिवक्ता राजीव कुमार की ईडी कोर्ट में पेशी टली, कोलकाता जेल प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

कोलकाता में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार की ईडी कोर्ट में पेशी नहीं हुई. कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण कोलकाता जेल प्रशासन ने राजीव कुमार को रांची जाने की इजाजत नहीं दी थी. अब राजीव कुमार को शुक्रवार या शनिवार को ईडी कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है.

ED court
ईडी कोर्ट

By

Published : Aug 18, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 1:10 PM IST

रांची: कोलकाता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार (Advocate Rajeev Kumar) का आज रांची ईडी कोर्ट (Ranchi ED Court) पेशी नहीं हुई. मिली जानकारी के अनुसार कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से कोलकाता जेल प्रशासन (Kolkata Jail Administration) ने राजीव कुमार को रांची जाने की इजाजत नहीं दी. इसी वजह से आज राजीव कुमार को ईडी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें:- अधिवक्ता राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, हैबियस कॉर्पस याचिका हुई खारिज

आज होनी थी ईडी कोर्ट में पेशी: गौरतलब है कि राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इस केस को ईडी के द्वारा टेकओवर करने के बाद आज (18 अगस्त) को राजीव कुमार को ईडी की विशेष अदालत के समक्ष हाजिर होना था.ईडी ने बंगाल पुलिस को आदेश दिया था कि वह रांची में दर्ज मनी लाउंड्रिंग के मामले में राजीव कुमार को पेश करें. राजीव कुमार को रांची लाए जाने के बाद ईडी उनके रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन भी देने वाली थी. लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से फिलहाल यह सारी कानूनी प्रक्रिया है टल गई हैं. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अब राजीव कुमार को शुक्रवार या फिर शनिवार को रांची के ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा

31 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राजीव कुमार: गौरतलब है कि 31 जुलाई को कोलकाता में गिरफ्तारी के बाद राजीव कुमार बंगाल पुलिस की हिरासत में है. कारोबारी अमित अग्रवाल ने पीआईएल मैनेज करने के बदले पैसे लेने का आरोप राजीव पर लगाया था. राजीव कुमार के पास से कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किया था. कोलकाता में दर्ज मामले के आधार पर रांची के ईडी जोनल आफिस में इस संबंध में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर जांच शुरू की गई है.

कोलकाता पुलिस कर रही है जांच: गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस की डिटेक्टिव टीम (Detective team of Bengal Police) ने राजीव कुमार को रिमांड पर लिया था. इसके बाद बंगाल पुलिस ने दावा किया कि राजीव कुमार के संबंध में कई सनसनीखेज जानकारियां मिली है. बंगाल पुलिस का यह दावा है कि राजीव कुमार ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर प्रभावित पक्षों से काफी वसूली की है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details