रांचीः10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने लगे हैं. सभी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार इस नए सत्र से ही रांची विश्वविद्यालय में एंट्रेंस टेस्ट के जरिये नामांकन लेना था. लेकिन तकनीकी कारणों के कारण इस सत्र में भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही आरयू में नामांकन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःRU में चांसलर पोर्टल से नामांकन का विरोध, ABVP ने कुलपति से की मुलाकात
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए भी यूजी और पीजी में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट को अनिवार्य किया गया है. कई विश्वविद्यालयों में इसे लागू भी कर दिया गया है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि इसी सत्र से एंट्रेंस टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा. हालांकि कई तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए रांची विश्वविद्यालय ने फिलहाल इस नए सत्र से एंट्रेंस टेस्ट के जरिए नामांकन लेने में असमर्थता जाहिर की है.
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसे लेकर यूजीसी को रिक्वेस्ट लेटर भी भेजा गया है. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है और इस विश्वविद्यालय के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के कई कॉलेज संचालित किए जाते हैं, जहां सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि विद्यार्थियों को एंट्रेंस टेस्ट के लिए पहले जागरूक करना होगा. एंट्रेंस टेस्ट के लिए सिलेबस तैयार करना होगा. इसके बाद ही एंट्रेंस की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है. फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जो नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. उसी प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय नामांकन लिया जाएगा.
उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के विश्वविद्यालयों में चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लिया जाता है और इसी प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को इस पोर्टल पर नामांकन के लिए इस सत्र में भी अप्लाई करना पड़ेगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज स्तर पर नामांकन लिया जाएगा. इस प्रक्रिया में भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को ऑनलाइन नामांकन लेने में परेशानी होती है. इंटरनेट के साथ साथ कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया है. इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय का रिजल्ट का प्रकाशन हुआ है. आर्ट्स और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अगले एक-दो दिनों में इन दोनों संकाय का रिजल्ट भी प्रकाशित हो जाएगा. इसके बाद राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.