झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रशासनिक फेरबदल: जानिए किसे मिला कौन सा विभाग?

झारखंड में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं. इस के ट्रांसफर-पोस्टिंग में सचिव स्तर के कई अधिकारियों को सरकार के विभिन्न विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौपा है.

administrative-officers-transfer-posting-in-jharkhand
झारखंड मंत्रालय

By

Published : Oct 25, 2021, 9:38 PM IST

रांचीः राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सचिव स्तर के कई अधिकारियों को सरकार के विभिन्न विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौपा है. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कमल किशोर सोन को अपने कार्यों के साथ परिवहन आयुक्त झारखंड रांची का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कमल किशोर सोन इसके अलावा परिवहन विभाग का भी सचिव के रुप में अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, राजीव लोचन बख्शी फिर बने IPRD के निदेशक, रिम्स भेजे गए शशि प्रकाश



वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अपने कार्यों के साथ प्रशासक सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना जमशेदपुर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रशांत कुमार को अतिरिक्त प्रभार के रूप में जल संसाधन विभाग का भी सचिव पहले बनाया गया था. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक मनोज कुमार को सरकार ने कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वहीं स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव के रूप में पदस्थापित मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए राज्य सरकार ने प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के पद पर पदस्थापित किया है.

प्रशासनिक फेरबदल की लिस्ट

कारा महानिरीक्षक झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार को राज्य सरकार ने स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद रांची के पद पर पदस्थापित किया है. प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद रांची के पद पर पदस्थापित घोलप रमेश गोरख को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अभियान निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन झारखंड रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित की गई है. घोलप रमेश गोरख को प्रशासक झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार पहले से है.

प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट के पद पर पदस्थापित आकांक्षा रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित की गई है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details