रांची: जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवार को संयुक्त रूप से गुरु नानक स्कूल परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी में दूसरा कोरोना मिलने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है और इसके तहत हिंदपीरी इलाके को 72 घंटे तक के लिए सील कर दिया गया है.
जिला प्रशासन ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज पाई गयी है, जिनकी टेस्ट रिम्स में 3 अप्रैल को की गई थी और पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद उनको रिम्स शिफ्ट किया गया है. दूसरा मामला आने के बाद पूरे हिंदपीढ़ी इलाके को सील किया गया है. किसी परिस्थिति में मूवमेंट अलाउड नहीं होगा और धारा144 लगा दी गई है. इस दौरान सारे इंट्री और एग्जिट पवॉइंट को सील कर दिया गया है. किसी भी चीज की जरूरत के लिए वॉलिंटियर्स लगाया गया है, जो सामानों की होम डिलीवरी करेंगे.
उपायुक्त ने हिंदपीढ़ी के लोगों से अपील कि है कि जो लोग किसी भी रूप में बीमार है. वह खुद बाहर निकल कर आए ताकि उनकी जल्द से जल्द जांच कराई जाए. इसके साथ ही जनता से आग्रह किया कि घर से बाहर न निकले. अगर कोई बाहर पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी और दोबारा पकड़ा जाता है तो उसे जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं:महावीर जयंती: जैन धर्म के लोगों के लिए झारखंड का ये जगह है बेहद खास
वहीं, उन्होंने कहा कि यह साफ नहीं हो पाया है कि वह मलेशियन महिला से मिली थी या नहीं, लेकिन जिनसे दूसरी पॉजिटिव महिला ने मुलाकात की थी. उन्हें चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा है कि तीन नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही एक वॉलिंटियर का भी नंबर जारी किया गया है. उनको फोन कर मदद ली जा सकती है और किसी भी परिस्थिति के लिए 1950 में कॉल किया जा सकता है. वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने अनुरोध करते हुए कहा कि 72 घंटे की अवधि में कोई बाहर न आए और जो भी मामले हैं. इसकी जांच सही तरीके से हो सके. जो भी जरूरत की चीजें होंगी वह घर तक पहुंचा दी जाएंगी.