झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह: बगैर मास्क वालों से वसूला गया 25 लाख का जुर्माना, कार्रवाई में बोकारो नम्बर वन - violation of swasthy suraksha saptah in jharkhand

झारखंड पुलिस ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू होने के बाद राज्यभर में बगैर मास्क सार्वजनिक जगह पर आने-जाने वाले 31131 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने राज्यभर में 25 लाख 1 हजार 940 रुपये का फाइन वसूला है.

A fine of Rs 25 lakh was collected from those without masks in jharkhand
बगैर मास्क वालों से वसूला गया 25 लाख का जुर्माना

By

Published : May 5, 2021, 9:28 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना महामारी की वजह से हर दिन दर्जनों लोगों की मौत हो रही है. इसके बावजूद आम लोग लापरवाही बरत रहे हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी आमलोग मास्क पहनने को लेकर जागरूक नहीं है. झारखंड पुलिस ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू होने के बाद राज्यभर में बगैर मास्क सार्वजनिक जगह पर रहने वाले 31131 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने राज्यभर में 25 लाख 1 हजार 940 रुपये का फाइन वसूला है. वहींं, कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के मामले में 47 मामले राज्यभर में दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें-दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले मजदूर सीधे नहीं जा पाएंगे घर, एक हफ्ते रहना होगा क्वारेंटाइन
यहां इतने लोग बगैर मास्क पकड़े गए

राज्य पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर नजर डालें, तो शहरी इलाकों में मास्क पहनने को लेकर आम लोग संजीदा नहीं हैं. बोकारो जिले में सर्वाधिक 20062 लोग बगैर मास्क पाए गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई. वहीं, जमशेदपुर में 978, देवघर में 973, दुमका में 1374, धनबाद में 773, रांची में 214 लोगों को बगैर मास्क पकड़े गए. जबकि खूंटी में 324, गुमला में 345, सिमडेगा में 958, लोहरदगा में 14, चाईबासा में 908, सरायकेला में 346, पलामू में 556 गढ़वा में 301, लातेहार में 85, हजारीबाग में 45, रामगढ़ में 27, चतरा में 43, कोडरमा में 166, गिरिडीह में 39, जामताड़ा में 825, गोड्डा में 1286, साहिबगंज में 243 लोगों को पुलिस ने बगैर मास्क पकड़ा.

जमशेदपुर से सर्वाधिक वसूली, उल्लंघन के बोकारो में सर्वाधिक केस

पुलिस ने जमशेदपुर से सर्वाधिक 4 लाख 23 हजार 600 रुपये की वसूली की है. चाईबासा से 3,84,260, धनबाद से 3.40 लाख, पलामू से 1.81 लाख, रांची से 1.08 लाख, सरायकेला से 1.49 लाख, बोकारो से 1.65 लाख की वसूली पुलिस ने की है. वहीं, राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन के सर्वाधिक 9 मामले बोकारो में, जबकि सात धनबाद, कोडरमा व गिरिडीह में पांच- पांच, सरायकेला, दुमका व जामताड़ा जिले में 4- 4 केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने हजारीबाग, जमशेदपुर और सिमडेगा में दो-दो केस और पलामू, गढ़वा, गुमला में एक-एक केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details