रांची: राज्यसभा चुनाव 2016 में हुई गड़बड़ी मामले में आरोपी एडीजी अनुराग गुप्ता अपने ऊपर चल रहे विभागीय कार्रवाई को लेकर अब अपना पक्ष 15 सितंबर को रखेंगे. झारखंड सरकार की ओर से 14 फरवरी को निलंबित किए गए एडीजी अनुराग गुप्ता को डीजीपी एमवी राव ने विभागीय कार्रवाई में पक्ष रखने के लिए 31 अगस्त को बुलाया था, लेकिन 31 अगस्त को एडीजी अनुराग गुप्ता डीजीपी के सामने उपस्थित नहीं हो पाए थे. उन्होंने कोरोना संक्रमण और कई दूसरी वजह को लेकर अपने उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी. ऐसे में अब उन्हें 15 सितंबर को अपना पक्ष रखना है.
जारी हुआ था नोटिस
राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी के आरोप में जांच के घेरे में चल रहे एडीजी अनुराग गुप्ता को नोटिस जारी कर 31 अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया था, लेकिन अनुराग गुप्ता 31 को उपस्थित नहीं हुए. गौरतलब है कि चुनाव में हुए गड़बड़ी को लेकर एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. विभागीय कार्रवाई के संचालन पदाधिकारी झारखंड के डी डीजीपी एमवी राव ही हैं. अनुराग गुप्ता को अपना पक्ष डीजीपी के सामने ही रखना है, जहां एक तरफ अनुराग गुप्ता अपना पक्ष रखेंगे. वहीं, सरकार की तरफ से जगन्नाथपुर थाने में दर्ज एफआईआर करवाने वाले अविनाश ठाकुर सरकार का पक्ष रखेंगे.