रांची: शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा सचिव डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन तलब किया है. इसके साथ ही अंशकालीन शिक्षक और घंटी आधारित शिक्षकों की परेशानियों को लेकर बातचीत की है. उनकी परेशानियों को दूर करने को लेकर उन्हें निर्देश भी दिए हैं.
शुक्रवार को राजभवन आकर झारखंड अंशकालीन शिक्षक सहकर्मी संघ और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की ओर से भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को घंटी आधारित शिक्षकों की परेशानियों को लेकर अवगत कराया गया था. इसी ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया को राजभवन बुलाया और उन्हें अंशकालीन शिक्षक, घंटी आधारित शिक्षक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अनुबंधित शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है.
अपर शिक्षा सचिव को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का निर्देश, अंशकालीन शिक्षकों की समस्या हल करें - राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपर शिक्षा सचिव को तलब किया
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपर शिक्षा सचिव डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया को राजभवन तलब किया है. इस दौरान राज्यपाल ने अंशकालीन शिक्षकों की परेशानियों को लेकर बातचीत की और कई निर्देश दिए.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
ये भी पढ़े-पीएलएफआई से जुड़े कृष्णा के इशारे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हत्या, जमीन को लेकर था विवाद
शिक्षक लगातार समान काम के एवज में समान वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं. विभाग की ओर से उनके समस्याओं की ओर गौर नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत लेकर अंशकालीन शिक्षकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उसके बाद राज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए अपर शिक्षा सचिव को कई निर्देश दिए हैं.