रांची: झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस में फिर से इजाफा (rise in corona active cases) देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले तक राजधानी तक सिमट जाने वाला कोरोना वायरस धीरे धीरे 04 जिलों में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देवघर और रांची में 03-03 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही बोकारो, रांची, जमशेदपुर और देवघर ऐसे चार जिले हो गए हैं, जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. रांची में 18, बोकारो में 01, देवघर में 03 और जमशेदपुर में 04 एक्टिव केस कोरोना के हैं. वहीं राज्य में कोरोना के एक्टिव केस (active corona cases in jharkhand) की संख्या 26 है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना की संभावित चौथी लहर सामने, रिम्स में शोभा की वस्तु बनी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन!
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में 6 नए कोरोना संक्रमित की पहचान, राज्य में 26 एक्टिव केस - ranchi news
देश में कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में नए संक्रमिताें के मिलने के सिलसिला शुरु हो चुका है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 06 में नए संक्रमित मिले हैं.
राज्य में अब तक 2.17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: राज्य में अभी तक 02,18,10,749 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये गये हैं. जिसमें 02,17,98,184 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 4,35,228 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 04,29,885 संक्रमित ठीक हो गए. वहीं अब तक 5317 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज डबलिंग 95985 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.77% है, जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.22% है. राज्य में 12 से 14 साल के बच्चों में 39% पहला डोज और 5.7% ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 साल के किशोरों में 59% पहला और 32% दूसरा डोज लिया है, इसी तरह 18 प्लस में सभी ने पहला और 72% ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.