रांची: देश में कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंकाओ के बीच झारखंड में कोरोना केस नियंत्रण में है. 29 अप्रैल को जारी आकंड़ों के मुताबिक 9627 सैंपल की जांच में झारखंड में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित जमशेदपुर में मिला है. जबकि रांची में दो कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 27 हो गई है.
Jharkhand Corona Updates: कोरोना की चौथी लहर झारखंड में अब तक बेअसर, 29 अप्रैल को मिला केवल एक मरीज - रांची की खबर
देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कोरोना के आंकड़े राहत देने वाले हैं. 29 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में केवल एक नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. जबकि दो मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढे़ं:-Jharkhand Corona Updates: चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कमांड में कोरोना! गुरुवार को मिला महज एक नया संक्रमित
जमशेदपुर में मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज: स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार जमशेदपुर में 01 संक्रमित मिलने के बाद राज्य में अब तक 04 लाख 35 हजार 222 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं 04 लाख 29 हजार 878 लोग ठीक हुए हैं वहीं 5317 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी बोकारो में 02,जमशेदपुर में 03 और रांची में 22 एक्टिव केस हैं इस तरह राज्य में अभी कोरोना के कुल 27 एक्टिव केस हैं.
झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स: आकंड़ों के मुताबिकराज्य में कोरोना संक्रमण का 7 डेज डबलिंग दिन अभी 117314 दिन का हो गया है वहीं रिकवरी रेट 98.77%और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है. जबकि झारखंड में टीकाकरण की बात करें तो यहां 12 से 14 वर्ष के बच्चों में 38%ने पहला डोज और 5% ने दूसरा डोज लिया है. वहीं 15-17वर्ष वाले किशोरों में 59% में पहला और 32% ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में सभी ने पहला डोज और 72% ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.