रांचीःराजद बिहार से अलग होने के बाद बने झारखंड में अपनी खोई जमीन तलाशने में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने अभी तक भाजपा के नाम से मशहूर बूथ लेवल कमेटी की तकनीक की राह पकड़ी है. राजद प्रदेश की सभी 81 विधानसभा सीट पर संगठन को मजबूत करने के प्रयास में जुट गई है. इसके लिए झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल सूबे में पार्टी के विस्तार के लिए बैठक पर बैठक (meeting of Jharkhand RJD ) का आयोजन कर रही है.
झारखंड में खोई जमीन तलाशने में जुटी आरजेडी, सभी 81 सीट पर ताकत बनने की कवायद - meeting of Jharkhand RJD
राजद बिहार से अलग होने के बाद बने झारखंड में अपनी खोई जमीन तलाशने में जुट गई है. इसके लिए जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक (meeting of Jharkhand RJD ) प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने ली. इस दौरान उन्होंने संगठन के विस्तार के लिए डोर टू डोर कैंपेन चलाने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप
इसी कड़ी में पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे 81 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार सके और बेहतर प्रदर्शन कर सके. इसको लेकर ग्राम स्तर तक डोर टू डोर कैंपेन करना है.