झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑटो में रह रहे कैंसर पीड़ित परिवार को मिला आश्रय, सीएम के ट्वीट पर घंटे भर में एक्शन - सीएम हेमंत सोरेन की खबरें

घंटे भर के भीतर जमशेदपुर के एक पीड़ित की गुहार सुन ली गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर को एक कैंसर पीड़ित महिला को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ने और उन्हें मदद करने का निर्देश दिया. जिसके बाद तुरंत आश्रय गृह की व्यवस्था करवा दी गई.

action over cm hemant  tweet then family gets shelter in jamshedpur, news of CM Hemant Soren, Actions following direction of CM Hemant Soren, ऑटो में रहने वाले कैंसर प्रभावित परिवार को सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के तुरंत बाद मिला आश्रय, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें, सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद कार्रवाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Aug 22, 2020, 5:23 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद शनिवार को घंटे भर के भीतर एक पीड़ित की गुहार सुन ली गई. साथ ही जमशेदपुर में उसे आश्रय गृह उपलब्ध करा दिया गया. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर को एक कैंसर पीड़ित महिला को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ने और उन्हें मदद करने का निर्देश दिया. जिसके बाद उसे तुरंत आश्रय गृह की व्यवस्था करवा दी गई.

ट्वीट की तस्वीर
सीएम ने दिया निर्देश
सीएम ने ट्विटर पर पूर्वी सिंहभूम के डीसी को निर्देश दिया कि जामताड़ा के धर्मपुर की निवासी कैंसर पीड़ित पूर्णिमा को असाध्य रोग के उपचार योजना से जोड़ा जाए. साथ ही उनके परिवार को तात्कालिक आश्रय भी दिया जाए. इस पर एक्शन लेते हुए पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को बताया कि संबंधित महिला और उसके परिजनों के रहने के लिए मानगो में आश्रय गृह की व्यवस्था करवा दी गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने डाला त्योहार पर खलल, सादगी के साथ मनाई जा रही गणेश पूजा



ऑटो में सो रहा था कैंसर पीड़ित का परिवार
मुख्यमंत्री को बताया गया कि जामताड़ा की पूर्णिमा देवी बहुत गरीब महिला हैं. इस बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि उन्हें कैंसर हुआ है. अपने इलाज के लिए वह घर का सब कुछ बेच चुकी हैं. पिछले 14 दिनों से जमशेदपुर स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं, गेस्ट हाउस नहीं मिलने के कारण परिवार ऑटो में सो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details