रांची: जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार्रवाई की है. दरअसल, झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव राम नारायण सिंह ने स्कूलों में चापाकल लगाने में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. यह मामला 2013 -14 का है और इस मामले को लेकर संबंधित शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने गाज गिराई है.
साल 2013-14 में बिना टेंडर के ही 144 स्कूलों में चापाकल के लिए बोरिंग कराया गया था. धनबाद जिला के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह पर गलत तरीके से बोरिंग कराने का आरोप था. मामले को लेकर झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा कार्रवाई की मांग विभाग से की गई थी, लेकिन 6 साल बाद इस मामले को लेकर कार्रवाई हो सकी है.