झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

6 साल पुराने मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी पर गिरी गाज, शिक्षा मंत्री ने की कार्रवाई - झारखंड शिक्षा विभाग

जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार्रवाई की है. साल 2013-14 में बिना टेंडर के ही 144 स्कूलों में चापाकल के लिए बोरिंग कराया गया था. धनबाद जिला के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह पर गलत तरीके से बोरिंग कराने का आरोप था. मामले को लेकर झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा कार्रवाई की मांग विभाग से की गई थी, लेकिन 6 साल बाद इस मामले को लेकर कार्रवाई हो सकी है.

Chapakal scam case dhanbad
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : May 8, 2020, 7:14 PM IST

रांची: जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार्रवाई की है. दरअसल, झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव राम नारायण सिंह ने स्कूलों में चापाकल लगाने में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. यह मामला 2013 -14 का है और इस मामले को लेकर संबंधित शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने गाज गिराई है.

साल 2013-14 में बिना टेंडर के ही 144 स्कूलों में चापाकल के लिए बोरिंग कराया गया था. धनबाद जिला के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह पर गलत तरीके से बोरिंग कराने का आरोप था. मामले को लेकर झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा कार्रवाई की मांग विभाग से की गई थी, लेकिन 6 साल बाद इस मामले को लेकर कार्रवाई हो सकी है.

इस जांच में जो मामला आया है उसके अनुसार बांके बिहारी सिंह ने बिना टेंडर के प्रति स्कूलों में 200 फीट के स्थान पर 100 फिट की ही बोरिंग कराई थी, जबकि उनके द्वारा 200 फीट का भुगतान किया गया था. अधिक राशि भुगतान के तहत उन पर कार्रवाई की गई है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:यात्रियों की सेवा में जुटे कुली, रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों की कर रहे सहायता

वर्तमान में वे जामताड़ा जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, जहां से उन्हें हटा दिया गया है. 6 साल बाद इस मामले को लेकर जांच रिपोर्ट आया है और इसी के आधार पर इस शिक्षा पदाधिकारी पर विभाग ने कार्रवाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details