रांची: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा समितियों को पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद कुछ पूजा पंडालों में कोविड 19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रांची में 2 दुर्गा पूजा समितियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. दोनों पूजा समितियों को सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नोटिस भेजा है और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. समय में स्पष्टीकरण नहीं देने पर इन पूजा समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: कलश स्थापना के साथ ही आदिवासी मनाते हैं विषहरी पूजा, मां दुर्गे के प्रति रखते हैं पूरी आस्था
राजधानी रांची के डोरंडा 56 सेट सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति और लोअर बाजार चुटिया युवक संघ दुर्गा पूजा समिति को प्रशासन की ओर से नोटिस भेजा गया है. दोनों दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल में सार्वजनिक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है.
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है और इसी गाइडलाइन का पालन करते हुए तमाम दुर्गा पूजा समितियों को पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. जिस किसी भी पूजा पंडाल में सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. उस पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है.