झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरा हत्या का आरोपी, इलाज के दौरान मौत - भाजपा मंडल के कार्यकर्ता के आरोपी की मौत

रांची के डोरंडा के राइन मोहल्ला का रहना वाला एक युवक पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान छत से सीधा नीचे जा गिरा. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि वह भाजपा मंडल के कार्यकर्ता धीरज राम की हत्या का आरोपी था. वहीं, रांची के सदर थाना क्षेत्र में चावल चोरी का एक मामला सामने आया है.

accused of murder died after falling from roof in ranchi
डोरंडा थाना

By

Published : Jun 12, 2020, 8:57 AM IST

रांची: डोरंडा के राइन मोहल्ला निवासी सलमान पतंग उड़ाने के दौरान छत से सीधा नीचे जा गिरा. इस घटना में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार युवक सलमान डोरंडा निवासी भाजपा मंडल के कार्यकर्ता धीरज राम की हत्या का आरोपी था. करीब एक सप्ताह पहले वह पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिर गया था. रिम्स में वह इलाजरत था. गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

बता दें कि धीरज राम की गोली मारकर जुलाई 2018 में हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में सलमान अंसारी उर्फ शाहबाज भी शामिल था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हाल के दिनों में सलमान जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था.

राइस मिल से मंगवाया 32 क्विंटल चावल, अनलोड करवाकर हुआ गायब

रांची के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में टाटीसिल्वे की एक राइस मिल के ट्रक से 32 क्विंटल चावल चोरी का मामला सामने आया है. इसे लेकर राइस मिल संचालक की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें बताया गया कि राइस मिल संचालक को जयप्रकाश नगर के एक व्यक्ति ने कॉल किया. कॉल करने के बाद खुद को थोक विक्रेता बताकर 32 क्विंटल चावल मंगवाया. इस ऑर्डर के अनुसार मिल संचालक ने चावल ट्रक में लोड कर जयप्रकाश नगर के लिए भेज दिया.

ये भी देखें-पाकुड़ में 5 लोगों की मौत पर विधायक स्टीफन मरांडी ने जताया अफसोस, परिजनों ने किया बच्चों के पोस्टमॉर्टम से इंकार

जयप्रकाश नगर पहुंचकर ट्रक के चालक ने कॉल किया तो वह जयप्रकाश नगर के बाहर पहुंच गया और बोला कि यहां ट्रक नहीं घुस सकता. यह कहते हुए ऑटो मंगवाई और तीन बार में पूरा चावल अनलोड कर लिया. अनलोड करते हुए कहा कि ऑटो चालक पैसे लेकर आ रहा है. इस बीच ट्रक का चालक इंतजार करता रहा. इंतजार के बीच चावल मंगवाने वाले ने मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद कोई अता-पता नहीं चला. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details