झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुकान में गंदा फेंकने के विवाद में हुई थी साधो मुंडा की हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - रांची में अपराध की खबरें

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के सियारी टोला में साधो मुंडा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बता दें कि दुकान में गंदा फेंकने के मामूली विवाद में ही साधो मुंडा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused of murder arrested in Ranchi, crime news of ranchi, news of ranchi ormanjhi, रांची में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, रांची में अपराध की खबरें, रांची ओरमांझी की खबरें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 28, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 9:05 PM IST

रांची: पुलिस ने सूर्य ग्रहण के दिन हुए साधो मुंडा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी श्रीकिशुन साधो मुंडा के ही गांव का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर
दुकान में गंदा डालने के कारण कर दी हत्या
पुलिस के जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी श्रीकिशुन से नौ माह पहले दुकान में गंदा फेंकने को लेकर साधो मुंडा से विवाद हुआ था. इसके बाद से ही आरोपी साधो मुंडा की हत्या करना चाहता था. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के सियारी टोला में दुकान में गंदा फेंकने के मामूली विवाद में ही साधो मुंडा की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, पुलिस ने उसे कांके इलाके से गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें-रांची के शेयर कारोबारी का दशम फॉल से मिला शव, शनिवार से लापता था युवक

हत्या को हादसा साबित करने की हुई थी कोशिश
पुलिस के अनुसार, सोची समझी साजिश के तहत श्रीकिशुन ने साधो मुंडा की हत्या की थी. सूर्य ग्रहण वाले दिन ग्रहण जब समाप्त हुआ, तब साधो मुंडा अपने घर के पास स्थित कुएं में नहाने के लिए गया हुआ था. उस समय श्रीकिशुन पहले से ही वहां मौजूद था. जैसे ही साधो मुंडा कुएं से पानी भरने लगा, घात लगाए आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार कर दिया. जिसके बाद साधो मुंडा कुएं में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-शादी से परिजनों ने किया इनकार तो हैवान बना प्रेमी, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका से किया दुष्कर्म

आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि कुएं में गिरने की वजह से साधो की मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि उसके गर्दन में गहरे जख्म हैं. जख्म किसी हथियार के वार के थे. जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर जब श्रीकिशुन को गिरफ्तार किया गया तब उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Last Updated : Jun 28, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details