रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या के मामले रिमांड पर लिए गए आरोपी अजीत तिर्की के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आरोपी को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया था.
जेल भेजने से पहले की जांच
मंगलवार को रिमांड अवधी पूरा होने के बाद उसे जेल भेजने से पहले कोरोना जांच कराई गई. इसके बाद आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. इसके बाद पुलिस ने उसे होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया. अजीत तिर्की का इलाज जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में ही किया जाएगा.
ASI हत्याकांड का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, नहीं सुलझी है हत्या की गुत्थी - एएसआई कामेश्वर रविदास हत्याकांड
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या मामले में रिमांड पर लिया गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि आरोपी को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया था.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: तस्करी गिरोह का सदस्य 1.86 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार, ओडिशा से लाई गई थी खेप
एक ही गिरफ्तार, बाकी फरार
एएसआई हत्याकांड के फरार आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके अलावा अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर एएसआई की हत्या क्यों की गई थी. गिरफ्तार आरोपी अजीत तिर्की ने भी पूछताछ में हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं किया. उसने बताया कि शराब पीने के विवाद में उनकी हत्या की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एएसआई की हत्या की वारदात को पांच लोगों ने अंजाम दिया है, इसमें से तीन लोगों को वह नहीं जानता था.
मामले में पुलिस के खिलाफ दर्ज कराया गया है केस
अजीत तिर्की की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करा दिया है. इसके अलावा राज्य के डीजीपी से भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई गई है. कोर्ट में दर्ज कराए गए केस में हटिया एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. अजीत तिर्की की पत्नी ललिता तिर्की ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन करेंगे BMW की सवारी, कारकेड में जल्द जुड़ेगी ये कार
31 जुलाई को हुई थी एएसआई की हत्या
31 जुलाई की रात एएसआई कामेश्वर की बेरमाद महुआटोली स्थित एक स्कूल में हत्या कर खदान में शव को फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला के साथ आपत्तिजनक स्थित में रहने के कारण एएसआई की हत्या की गई, जबकि पुलिस के अनुसार, स्कूल में शराब पीने-खाने के दौरान विवाद में हत्या की गई है.