झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः ओरमांझी हत्याकांड के आरोपी ने कबूला जुर्म, पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर शेख बेलाल से की पूछताछ - sheikh belal confessed the crime in ranchi

ओरमांझी हत्याकांड के आरोपी ने कबूला जु
ormanjhi murder case

By

Published : Jan 14, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:53 PM IST

17:00 January 14

ओरमांझी हत्याकांड के आरोपी शेख बेलाल ने कबूला जुर्म

रांचीः पुलिस ओरमांझी में हुए युवती की हत्या के आरोपी शेख बेलाल को गिरफ्तार करने के बाद ओरमांझी स्थित घटनास्थल पर लेकर पहुची पुलिस. वारदात वाली जगह पर ही बेलाल से पूछताछ की गई. पुलिस के सामने बेलाल ने अपना गुनाह भी कबूल किया है. इस दौरान शेख बेलाल ने पुलिस को यह बताया है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती का पहले गला घोंट कर हत्या की थी और फिर उसे ओरमांझी स्थित जंगल ले गया था. पुलिस के सामने शेख बेलाल ने घटनास्थल पर तमाम वह चीजें बताई कि किस तरह उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था. 

बता दें कि गुरुवार को ही ओरमांझी हत्याकांड के आरोपी शेख बेलाल को गिरफ्तार कर लिया है. शेख बेलाल ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा गांव में अपने एक दोस्त के घर छिपकर रह रहा था. वह लगातार कई माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ही बेलाल को दबोच लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने बेलाल को दबोच लिया है. 9 दिनों बाद पुलिस ने बीते 12 जनवरी को युवती का सिर रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती से बरामद किया था. सिर को नमक में डालकर रखा गया था. आरोपी ने नमक डालकर सिर को गलने के लिए छोड़ दिया था. 

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details