रांची: बुंडू पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण मामले में एक आरोपी को गोरखपुर गिरफ्तार किया है. नाबालिग का अपहरण 13 दिसंबर को किया गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं नाबालिग का अता पता नहीं चल पाया तब बुंडू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.
रांची: नाबालिग अपहरण मामला, बुंडू पुलिस ने गोरखपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
रांची की बुंडू पुलिस ने सोमवार को नाबालिग अपहरण मामले के आरोपी को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, नाबालिग लड़की को भी पुलिस ने बरामद किया है.
रांची की बुंडू पुलिस
ये भी पढे़ं:प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुंडू पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर गोरखपुर से धर दबोचा. इसके साथ ही नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद किया है. नाबालिग का मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा. पुलिस ने बताया कि अपहरण मामले के एक अन्य आरोपी पवन की तलाश जारी है. जल्द ही अपहरण मामले के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.