रांची: झारखंड के अल्पसंख्यक स्कूलों में प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मेरिट स्कॉलरशिप की राशि में हुए गबन मामले की जांच एसीबी करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे जुड़े प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. स्कॉलरशिप के नाम पर घालमेल से जुड़ी खबरें पिछले दिनों मीडिया में सुर्खियों में थी.
ये भी पढ़ें:पाकुड़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोयला से लदे 59 बोगियों को किया जब्त
सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज की ओर से भी विभाग को इस बाबत एक रिपोर्ट दिया गया था. किस तरह से अल्पसंख्यक स्कूलों में स्कॉलरशिप के नाम पर गलत तरीके से राशि की निकासी हुई है और किस तरह बच्चों को कम राशि दी गई है. इससे जुड़ी कई खबरें ईटीवी भारत ने भी अलग-अलग जिलों से पब्लिश की थी.