झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद नगर निगम कार्यालय में एसीबी ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

धनबाद में बुधवार को एसीबी की टीम निगम कार्यालय में छापेमारी करने पहुंची. जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया है. रांची से धनबाद पहुंची एसीबी की टीम विकास कार्यों की फाइलों की जांच में जुटी हुई है.

ACB raids Dhanbad Municipal Corporation in dhanbad
एसीबी ने की छापेमारी

By

Published : Feb 26, 2020, 4:55 PM IST

धनबाद: नगर निगम कार्यालय में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी हुई और फाइलों की जांच की गई. छापेमारी से धनबाद नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया. रांची से एसीबी की टीम धनबाद पहुंची और फाइलों की जांच में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची की टीम धनबाद नगर निगम में फाइलों को खंगाल रही है. सुबह के लगभग 10 बजे ACB की टीम धनबाद नगर निगम कार्यालय पहुंची और नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप से जांच के लिए विकास कार्यों की फाइलों की मांग की. इसके बाद निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

फिलहाल ACB के पदाधिकारी, डीएसपी मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में धनबाद नगर निगम कार्यालय में बैठकर फाइलों को खंगाला जा रहा है. एक-एक फाइलों की जांच की जा रही है. जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. धनबाद नगर निगम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई को लेकर डीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं. नगर निगम के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी मामला जानने में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-राज्य भर में ACB का एहतियातन छापेमारी, भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद हो रही है कार्रवाई

ACB डीएसपी ने बताया कि झारखंड सरकार को धनबाद समेत कई अन्य नगर निगम में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली. जिसके बाद फाइलों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details