रांची: विश्वविद्यालय रांची छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जलवा बरकरार दिखा. 95 सीटों में अधिकतर सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया है. पीजी विभाग में भी एबीवीपी के पक्ष में ही 5 सीट आई.
वीडियो में देखें पूरी खबर रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर परचम लहराया है. पहले 100 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन लोहरदगा की 5 सीटों पर नामांकन रद्द होने के बाद 95 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए गए. इसमें 22 सीटों पर पहले ही एबीवीपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली. बाकी बची 72 सीटों पर चुनावी दंगल देखने को मिला. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुल 65 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, आजसू ने 6 और आदिवासी छात्रसंघ (एसीएस) ने 22 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.
गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की प्रत्यक्ष प्रणाली के मतदान में कुल 99 हजार 877 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल 138 बूथों पर रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध राज्य भर के कॉलेजों में वोटिंग हुई थी. मतदान के दौरान भी रांची विश्वविद्यालय के एसएस मेमोरियल कॉलेज में कुछ विद्यार्थी संगठनों द्वारा हंगामा किया गया. वहीं, पीजी विभाग में काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया, जबकि दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी इस बड़ी जीत को लेकर जश्न के माहौल में डूबा दिखा.
ये भी पढ़ें-चतरा: सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान, लोगों से कहा- कहीं भी मत फेंके कचरा
22 सितंबर को ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आधिकारिक रूप से विभिन्न छात्र संगठन जब प्रमाण पत्र सौंपेंगे तब यह स्पष्ट होगा कि किस छात्र संगठन ने कितनी सीटें जीती हैं. दो निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीतने की सूचना है. कुल मिलाकर इस साल के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ही रांची विश्वविद्यालय कैंपस का बादशाह बना है.