झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एबीवीपी की ओर से जनजातीय कार्य समिति की हुई बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण फैसले - रांची में जनजातीय कार्य समिति की बैठक आयोजित

रांची में एबीवीपी की ओर से जनजातीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जनजातीय समुदाय से जुड़े विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

tribal working committee meeting in ranchi
जनजातीय कार्य समिति की बैठक

By

Published : Mar 7, 2021, 6:31 PM IST

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रांत जनजातियां कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान जनजातीय समुदाय से जुड़े विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. मौके पर संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल भी शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए रांची विश्वविद्यालय के 24 कैरेट गोल्ड से, मुफलिसी से लड़कर बनीं टॉपर


जनजातीय विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर हुई चर्चा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा ही विद्यार्थियों से जुड़े समस्याओं को लेकर मुखर रहती है. छात्र संगठन की ओर से साल भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों के हित में फैसले लिए जाते रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को प्रांत जनजातीय कार्य समिति के बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान जनजातीय समाज से जुड़े विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई.

विद्यार्थियों के लिए रणनीति की गई तैयार

मौके पर इस समाज से जुड़े विद्यार्थियों का नामांकन, पठन-पाठन की सामग्री और कैंपस में उन्हें हो रही परेशानियों पर जोर दिया गया. छात्रावास में उन्हें जगह मिल रहा है कि नहीं, छात्रावास में उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मामलों पर भी कार्य समिति के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. मौके पर समस्याओं का निराकरण करने को लेकर एक रणनीति तैयार की गई.

समस्याओं का किया जाएगा निष्पादन

समिति से जुड़े पदाधिकारी ने कहा कि लगातार ऐसे मामलों को लेकर एबीवीपी आगे रहती है. परेशानियों को दूर करने की कोशिश भी होती है. इसी कड़ी में इस बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इस बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उन निर्णय पर अमलीजामा केंद्रीय स्तर पर होने वाले एबीवीपी के कार्य समिति की बैठक में पहनाया जाएगा और तमाम मामलों का निष्पादन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details