रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रांत जनजातियां कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान जनजातीय समुदाय से जुड़े विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. मौके पर संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए रांची विश्वविद्यालय के 24 कैरेट गोल्ड से, मुफलिसी से लड़कर बनीं टॉपर
जनजातीय विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर हुई चर्चा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा ही विद्यार्थियों से जुड़े समस्याओं को लेकर मुखर रहती है. छात्र संगठन की ओर से साल भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों के हित में फैसले लिए जाते रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को प्रांत जनजातीय कार्य समिति के बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान जनजातीय समाज से जुड़े विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई.