रांची:आरयू के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया है. दरअसल, रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने इन विद्यार्थियों को आश्वासन दिया था कि उनकी परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक उनकी मांगों की ओर गौर नहीं किया गया है. इसी से आक्रोशित होकर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.
रांची विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में ABVP का हंगामा, विद्यार्थियों ने मुख्य गेट पर जड़ा ताला
रांची विश्वविद्यालय में एबीवीपी के छात्रों ने हंगामा किया है. छात्रों का आरोप है कि पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें समय नहीं दिया है. ये परीक्षा 7 जून से शुरू होगी है.
ये भी पढ़ें:आरयू प्रशासनिक भवन में छात्रों का हंगामा, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का लगाया आरोप
रांची विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा 7 जून से शुरू होगी और इसका विरोध शुरू हो चुका है. विद्यार्थियों ने परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि पीजी विभागों के सेमेस्टर फोर की मिड सेमेस्टर की परीक्षा हाल ही में खत्म हुई है और दूसरी परीक्षा को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है. विद्यार्थियों को पढ़ने तक का समय नहीं दिया जा रहा है. प्रैक्टिकल तैयार करना है, असाइनमेंट बनाना है. लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी करना है, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है.
मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत भी कराया गया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सोमवार को भी विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों ने कुलपति से अपनी मांगों से अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने भी अब तक इस ओर कोई भी पहल नहीं की है. जिसके बाद आक्रोशित होकर एक बार फिर मंगलवार को विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया है.
इस धरना प्रदर्शन के दौरान योग विभाग के पीजी सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है. वहीं डोरंडा कॉलेज के 200 से अधिक छात्रों को जेनेरिक विषय में फेल कर दिया गया है. इस संबंध में भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का कहना है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा .विश्वविद्यालय का तमाम कामकाज ठप कर दिया जाएगा.