झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निर्धारित तिथि पर हो छात्रसंघ चुनाव, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन: एबीवीपी

आरयू ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, लेकिन जिला प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव को आगे बढाने के लिए कहा है. इस मामले पर एबीवीपी ने रांची विश्वविद्यालय को चेतावनी दी है कि अगर समय पर चुनाव नहीं हुआ तो आंदोलन होगा.

छात्रसंघ चुनाव

By

Published : Sep 6, 2019, 5:06 PM IST

रांची: आरयू द्वारा छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं 18 सितंबर को चुनाव की तिथि की भी घोषणा की गई है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर आरयू प्रशासन से छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने का आग्रह किया गया है.

देखें पूरी खबर

गुरुवार को ही रांची विश्वविद्यालय को जिला प्रशासन द्वारा एक पत्र के जरिए आरयू छात्रसंघ चुनाव को स्थगित करने का आग्रह किया है. छात्र हिंसा से जुड़े कुछ मामले, चुनाव के दौरान ही कर्मा पूजा, रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह और उस समारोह में राष्ट्रपति का आगमन के आलावे सितंबर महीने में ही वीआईपी मूवमेंट का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने आरयू को चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:शौचालय की टंकी से आठ वर्षीय बच्चे का मिला शव, हत्या की आशंका
हालांकि, इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काफी उबाल देखने को मिल रहा है. एबीवीपी ने रांची विश्वविद्यालय से मांग किया है कि वह निर्धारित तिथि पर ही चुनाव कराएं नहीं तो विश्वविद्यालय और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details