रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झारखंड विधानसभा चुनाव में काफी सक्रियता दिखाई है. छात्र राजनीति के अलावे एबीवीपी के केंद्रीय स्तर के सदस्य इस चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चला रहे हैं और इसी अभियान को तेजी के साथ चलाने के अलावे मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए किस तरीके के उपाय निकाले जाए. इसे लेकर एक विशेष बैठक रांची में आयोजित की गई. जहां केंद्रीय स्तर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता शामिल हुए हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार झारखंड विधानसभा चुनाव में सक्रिय नजर आ रहा है. यह छात्र विंग मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चला रहा है. वहीं अपने सोशल मीडिया विंग के जरिए मतदान को लेकर लोगों को अपील भी कर रहे हैं. इसी के तहत रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय नेताओं के साथ रांची महानगर के नेताओं की एक विशेष बैठक आयोजित हुई.