झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में ABVP का महाजुटान, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति - All India Student Council

रांची में सोमवार को एबीवीपी की बैठक हुई. जिसमें एबीवीपी ने विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर चर्चा की. वहीं, इस बैठक के दौरान मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का तरीका भी बताया गया.

ABVP meeting held in Ranchi for voters awareness campaign
एबीवीपी की बैठक

By

Published : Dec 9, 2019, 6:23 PM IST

रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झारखंड विधानसभा चुनाव में काफी सक्रियता दिखाई है. छात्र राजनीति के अलावे एबीवीपी के केंद्रीय स्तर के सदस्य इस चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चला रहे हैं और इसी अभियान को तेजी के साथ चलाने के अलावे मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए किस तरीके के उपाय निकाले जाए. इसे लेकर एक विशेष बैठक रांची में आयोजित की गई. जहां केंद्रीय स्तर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता शामिल हुए हैं.

देखें पूरी खूबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार झारखंड विधानसभा चुनाव में सक्रिय नजर आ रहा है. यह छात्र विंग मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चला रहा है. वहीं अपने सोशल मीडिया विंग के जरिए मतदान को लेकर लोगों को अपील भी कर रहे हैं. इसी के तहत रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय नेताओं के साथ रांची महानगर के नेताओं की एक विशेष बैठक आयोजित हुई.

ये भी देखें- राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचने लगे लोग, कार्यकर्ताओं में दिख रहा है खासा उत्साह

बैठक के दौरान अपने तमाम छात्र प्रतिनिधियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय नेताओं ने विशेष दिशा निर्देश दिया. इसके साथ ही मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का तरीका भी बताया गया. इस दौरान एबीवीपी के इस विधानसभा चुनाव में भूमिका पर भी चर्चा हुई. गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार इस चुनाव में अपनी सक्रियता दिखा रही है. कॉलेज विश्वविद्यालय कैंपस के अलावा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में भी एबीवीपी की टीम मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही है. इस अभियान को और तेजी से चलाया जाए इसी के निमित्त बैठक आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details