झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में आम आदमी पार्टी ने संगठन मजबूती की शुरू की कवायद, कहा-2024 में विकल्प बनेगी 'आप' - Welcome to the new president of Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी के नए झारखंड अध्यक्ष डीके सिंह के स्वागत के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के मजबूत होने की उम्मीद जताई है.

Welcome to the new president of Aam Aadmi Party
आम आदमी पार्टी

By

Published : Sep 1, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 12:45 PM IST

रांची:झारखंड में आम आदमी पार्टी 2024 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. इसके लिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है. चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए डीके सिंह को झारखंड में आप का अध्यक्ष बनाया गया है. नए अध्यक्ष के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के और मजबूत होने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें- JPCC कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की से मिले प्रदीप बलमुचू, पार्टी में वापसी की सुगबुगाहट तेज

पार्टी को मजबूत करने की कवायद

कोरोना के कारण बंद पड़े संगठन के काम को कई राजनीतिक दल तेजी से पूरा करने में लगे हैं. आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती है. इसी कड़ी में संक्रमण के कम होते ही पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से झारखंड के संगठन में बदलाव किया गया है. ताकि आगामी चुनाव में पार्टी बेहतर नतीजे दे सके. झारखंड में आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव सभी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है. इसी को लेकर संगठन को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

देखें वीडियो

आम आदमी पार्टी से जनता को उम्मीद

सम्मान समारोह में नए अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के वायदे को 20 सालों में देख और समझ लिया है. जनता ने बारी-बारी से सबको मौका दिया है. उन्होंने कहा आने वाले समय में झारखंड में आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.

दिल्ली सरकार का उदाहरण
दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए डीके सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा और जनकल्याण के मामले को लेकर केजरीवाल सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आशा है झारखंड में भी आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर सबके सामने आएगी.

Last Updated : Sep 1, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details