रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी की पहली सूची में रांची समेत कुल 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. पार्टी कुल 40 से 45 सीटों पर झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतरेगी. दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
40 से 45 सीटों पर देगी प्रत्याशी
एक तरफ जहां झारखंड में राष्ट्रीय स्तर के तमाम राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट धीरे-धीरे जारी हो रही है. वहीं झारखंड के मुखर क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. हालांकि आप की यह पहली सूची है. इसके बाद आप द्वारा और दो सूची जारी की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस प्रदेश में कुल 40 से 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगी.
2024 में जीतना है विधानसभा चुनाव
एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी उपस्थिति दर्ज कराएगी. उनका टारगेट वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतना है. इस मौके पर कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम गठबंधन के सवाल पर आप के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने कहा कि यह गठबंधन पंक्चर रिपेयर कराना जैसा है. इससे कुछ आने-जाने वाला नहीं है.