झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: 29 फरवरी से किया जा रहा आदि महोत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन - national tribal festival

29 फरवरी से रांची के मोरहाबादी मैदान में 'आदि महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बता दें कि यह महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा.

Adi Mahotsav being organized from 29 February in Ranchi
महोत्सव को लेकर बैठक

By

Published : Feb 28, 2020, 7:41 PM IST

रांची: जिले के मोरहाबादी मैदान में 'आदि महोत्सव' यानी विशाल राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जनजातीय कार्य के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 29 फरवरी को करेंगे.

देखें पूरी खबर

आदि महोत्सव शुभारंभ 29 फरवरी से किया जा रहा है जो 10 दिनों तक मोराबादी मैदान में चलेगा. इस महोत्सव में जनजातीय शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और वाणिज्य पर्व देखने को मिलेगा. जिसमें लगभग 200 स्टाल के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प कला पेंटिंग वस्त्र आभूषण और अन्य वस्तुओं का प्रदर्शनी और बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस महोत्सव में 28 राज्यों के लगभग 300 से अधिक जनजाति शिल्पकार भाग ले रहे हैं. इस महोत्सव की विशेष प्रस्तुति भारत के जनजातीय व्यंजन रहेगी.

ये भी देखें-विमेंस पॉलीटिकल पावर पर चर्चा करने अमेरिका जाएंगी विधायक दीपिका पांडे, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

वहीं, हर दिन संध्या 6:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक जनजातीय संगीत और नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. वही जनजातीय व्यापार इंस्टॉल पहली बार क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान की व्यवस्था कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details