रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिरंगो गांव में वज्रपात से एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. तकरीबन 5:30 बजे सिरंगो गांव निवासी कमलेश मुंडा मवेशी चराने के लिए निकला था. इसी क्रम में वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.
रांची के पिठोरिया में मवेशी चराने निकला था शख्स, वज्रपात ने ले ली जान - रांची में वज्रपात से मौत
रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में वज्रपात की घटना घटी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी देखें-रांची: कोरोना काल में झारखंड सरकार ले रही तकनीक का सहारा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर जनता को मिल रही मदद
बताया जाता है कि मृतक कमलेश मुंडा चिरांगो निवासी रामानंद मुंडा का पुत्र था. वह मवेशी चराने के लिए घर से निकला था. अचानक मौसम में बदलाव और वज्रपात होने के कारण कमलेश मुंडा की घटनास्थल पर मौत हो गई. वज्रपात से मृत्यु होने की घटना की सूचना पाकर पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.