रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को सूचना मिली कि कुएं में एक शव देखा गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई.
कुएं से निकाला गया शव
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला. मृत व्यक्ति की पहचान कलेश्वर बैठा के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ की तीनों सीट पर महागठबंधन का कब्जा, स्टीफन और आलम ने कहा- जनता का साथ मिला
पत्नी की भी कुएं में गिरने से हुई थी मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कलेश्वर बैठा पास की ही बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज पूरे मामले की जांच जुटी गई है. बता दें कि पूर्व में कुएं में ही गिरने से कलेश्वर की पत्नी की भी मौत हुई थी.