रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसा मुंडा स्मृति पार्क स्थित आवासीय परियोजना में 180 आवास का निर्माण कराया गया है. इसके तहत आवास आवंटित करने के लिए निगम सभागार में लॉटरी निकाली गई. नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में यह लॉटरी संपन्न कराई गई, जिसमें लाभुकों का नाम लॉटरी के माध्यम से निकाला गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम ने 73 आवास का किया आवंटन, लाभुकों को लॉटरी के जरिए मिले घर - आवासीय परियोजना
रांची के निगम सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने के लिए लॉटरी की गई. लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का नाम निकाला गया. लाभुकों को बिरसा मुंडा स्मृति पार्क स्थित आवासीय परियोजना में आवास आवंटित किया जाना है.
निगम सभागार में आवास का आवंटन
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कमल कलश यात्रा के जरिए BJP ने महिलाओं से मांगा समर्थन, सरयू राय ने किया यात्रा रवाना
निगम सभागार में लाभुकों ने ब्लॉक का चयन पर्ची निकाल कर किया. जिसके बाद ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर के फ्लैटों की पर्ची लॉटरी बॉक्स में डाली गई और आवंटन के लिए वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लाभुक द्वारा पर्ची निकाली गई. इस लॉटरी में 73 लाभुकों द्वारा लॉटरी निकाला गई. लाभुकों को बिरसा मुंडा स्मृति पार्क स्थित आवासीय परियोजना में आवास आवंटित किया जाएगा.
Last Updated : Oct 20, 2019, 2:50 PM IST