रांची: तुपुदाना के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव घंटों पड़ा रहा. शव के उपर से लगभग 5 ट्रेन गुजरने के बाद जीआरपी के जवान शव को वहां से हटाकर तुपुदाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के सामने छोड़कर चले गए.
रेलवे ट्रैक पर घंटों लावारिस पड़ा रहा शव, सीमा विवाद के कारण पुलिस ने नहीं ली सुध - झारखंड समाचार
तुपुदाना में रेलवे ट्रैक पर शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव घंटों वहां पड़ा रहा, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली.
स्थानीय लोगों के अनुसार शव घंटों तक वहां लावारिस तरीके से पड़ा रहा. लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. थाना सीमा विवाद के कारण क्षत-विक्षत शव घंटों सड़क पर पड़ा रहा. जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौत रेल दुर्घटना में हुई है. मृतक की पहचान 17 साल के आशीष कुमार के नाम से हुई है. वो तुपुदाना के पास का ही रहने वाला था.
वहीं मामले को लेकर जीआरपी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. संबंधित अधिकारी भी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कह रहे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि रेलवे ट्रैक पर शव घंटों कैसे पड़ा रहा. क्यों किसी ने इसकी सुध नहीं ली. जबकि इस बीच कई ट्रेन शव के ऊपर से ही चलती रही.