रांचीः पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिसमें टीपीसी सुप्रीमो भीखन गंजू के इशारे पर शहरी इलाकों में किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहने वाले आठ कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक AK-56, तीन उम्दा किस्म के पिस्टल और एक दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं. भीखन गंझू के इशारे पर ही कोयला और ट्रांसपोर्ट कारोबारी बबलू सागर मुंडा पर पिछले महीने रांची के कांके इलाके इन्हीं अपराधियों ने हमला किया था.
इसे भी पढ़ें- रांची में चतरा के चर्चित ट्रांसपोर्टर पर गोलीबारी, बॉडीगार्ड को लगी गोली
रांची पुलिस ने चर्चित ट्रांसपोर्टर बबलू सागर मुंडा पर गोलीबारी करने वाले, प्रेम सागर मुंडा हत्याकांड, अरगोड़ा में कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एके-56 सहित कई हथियार बरामद किए हैं.
बड़े कांड का खुलासा
उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े आठ अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ रांची पुलिस ने कोयला कारोबारी और भाजपा नेता प्रेम सागर मुंडा हत्याकांड और बबलू मुंडा पर हुई फायरिंग का खुलासा कर लिया है. प्रेस सागर मुंडा की हत्या टीपीसी प्रमुख भीखन गंझू के इशारे पर हुई थी. प्रेम सागर के छोटे भाई बबलू पर हमले में भी टीपीसी प्रमुख का ही हाथ था. बबलू मुंडा की हत्या के लिए चार शूटर भेजे गए थे.
29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बबलू मुंडा कार से अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. इसी वक्त अपराधियों ने हमला किया लेकिन जिस एके-56 से फायरिंग करनी थी, ऐन वक्त पर उसका मैगजीन फंस गया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल से गोली चलाना शुरु कर दिया. हालांकि तब तक फॉर्चुनर आगे बढ़ गई थी. इस गोलीबारी में बबलू मुंडा का निजी बॉडीगार्ड अजय सोनार घायल हो गया था.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने मूलरूप से लातेहार और वर्तमान में रांची के गढ़ाटोली निवासी मो इरफान अंसारी, अरसंडे का अफरोज अंसारी, बालूमाथ का एजाज अंसारी, चंदवा का अरसद अली, तेलियाटांड़ का अबदुल्ला आलम, कांके बोड़ेया निवासी ईकरामुल अंसारी, चान्हो खिजुरटोली निवासी जसीम अंसारी, बोड़ेया निवासी मैनुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है इनका संबंध टीपीसी उग्रवादी संगठन से रहा है. उग्रवादियों की निशानदेही पर एक एके 56, 7.4 एमएम बोर का तीन पिस्टल, 10 चक्र गोली, सूमो गोल्ड कार, सेंट्रो कार, महिंद्रा स्कॉर्पियो, दो बाइक, 1.62 लाख रुपये, 10 मोबाइल बरामद हुआ है. इस खुलासे की जानकारी रविवार को एसएसपी सुरेंद्र झा ने रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में दो वाहनों में टक्कर के विवाद में फायरिंग, पूर्व पुलिसकर्मी के बेटे को लगी गोली
बबलू मुंडा पर हमले के बाद नए सिरे से पुलिस ने शुरु की छानबीन