झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस की 'धरोहर' श्रृंखला की 8वां वीडियो जारी, आठवीं कड़ी में साल 1911 के इतिहास का जिक्र - Rameshwar Oraon shared eighth video of Congress series Heritage

रांची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की श्रृंखला 'धरोहर' की आठवीं वीडियो शेयर की है. आठवीं कड़ी में साल 1911 के इतिहास का जिक्र है.

8th video of Congress' 'Heritage' series released
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 8, 2020, 7:14 PM IST

रांचीःप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने राष्ट्र निर्माण की अपनी महान विरासत कांग्रेस की श्रृंखला धरोहर की आठवां वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने जारी वीडियो को लेकर कहा कि देश जब एकजुट रहा तो 1911 में अंग्रेजी हुकूमत को बंगाल विभाजन निरस्त करना पड़ा और इस साल में जन गण मन के उदय ने देशभक्ति की नई लहर पैदा कर दी. 1911 का साल दो मायनों में भारतीय इतिहास के लिए अविस्मरणीय है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

ये भी पढ़ें-चीन का नया पैंतरा, भारत पर लगाया फायरिंग का आरोप

कांग्रेस ना केवल अपने हर अधिवेशन में बल्कि जमीन पर भी बंगाल विभाजन का पुरजोर विरोध कर रही थी. अंतत: ब्रिटिश को भारतवासियों के आगे झुकना ही पड़, उन्होंने कहा बंगाली अस्मिता को एकजुट रखने वाली लड़ाई जीत ली गई थी. अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति के सामने देश और कांग्रेस की जीत हुई. साथ ही पूरे देश में यह संदेश गया कि एकजुट होकर ही देश विरोधी शक्तियों को परास्त किया जा सकता है.

भारतीय राजनीति में साल 1911 महत्वपूर्ण

कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 1911 का साल भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ब्रिटिश हुकूमत की फूट डालो राज करो की नीतियों का जहां एक तरफ देश वासियों ने व्यापक विरोध किया. वहीं, अपनी चट्टानी एकता से पूरी दुनिया को यह संदेश देने का काम किया था कि भारत एकजुट होकर किसी भी परिस्थितियों का मुकाबला कर सकता है. आज भी इस भीषण महामारी में देशवासी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ रहे हैं और देश की सुरक्षा में अपने पूर्वजों के किए गए कार्यों को याद कर समर्थन भाव से काम कर रहे हैं.

वहीं, मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता ने कहा कांग्रेस पार्टी अपने बुजुर्गों और देश के लिए किए गए कार्यों को कभी जीते जी भूल नहीं सकती. आजादी पाने के लिए हमारे महान विभूतियों ने जो कुर्बानियां और बलिदान दी हैं, इस धरोहर वीडियो के माध्यम से देश की जनता देख रही है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने धरोहर वीडियो की जारी आठवीं कड़ी में 1911 की साल के अधिवेशन और जमीन पर उतर कर बंगाल और बंगाली अस्मिता की विभाजन को निरस्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से देशवासियों के साथ मिलकर काम किया है. वह इतिहास के लिए भी और पूरी दुनिया के लिए भी अविस्मरणीय घटना है और उसी मार्ग पर कांग्रेस पार्टी और देश आगे बढ़ रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details