झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के लिए अच्छी खबरः कोविड-19 के कुल 103 में अबतक 83 मरीज हुए स्वस्थ, 18 केस एक्टिव - Good news for Ranchi

रांची के लिए एक अच्छी खबर सामने आई. जब कोविड-19 के 11 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने की बात सामने आई. ऐसे में रांची जिले में अब कोरोना के 18 ही एक्टिव केस रह गए हैं.

83 patients of covid-19 become healthy in ranchi
83 मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : May 17, 2020, 4:14 PM IST

रांचीः जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में 11 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब 18 ही एक्टिव केस रह गए हैं. जबकि रांची जिले में कुल कोरोना के अब तक 103 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 83 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन की संयुक्त प्रयास से लगातार मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. हलांकि 103 में से 2 मरीज की मौत हो चुकी है, लेकिन इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव आई थी.

ये भी पढ़ें-पलामू में भी होगा कोरोना की टेस्ट, ICMR ने लैब के लिए दी स्वीकृति


जिले के डीसी राय महिमापत रे ने राजधानी के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जनता के सहयोग से रांची जिला भविष्य में कोरोना मुक्त हो जाएगा. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें और कोविड-19 की रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है. उन्होंने मरीजों के लगातार स्वस्थ होने पर डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए सभी परहेज लोगों को करना चाहिए, लेकिन किसी भी बीमार के प्रति वह सकारात्मक नजरिया रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details