रांची: नामकुम प्रखंड के सिदरोल में एक 8 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव हो गई. परिजनों के अनुसार बच्ची थैलेसीमिया से पीड़ित थी. खून चढ़ाने के लिए वह बच्ची को शहर के एक बड़े अस्पताल में हर सप्ताह ले जाया जाता था. परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची वहीं से संक्रमित हो गई होगी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
परिजनों ने बताया कि बच्ची को हर सप्ताह खून चढ़ाने के लिए अस्पताल ले जाया जाता था. बच्ची अस्पताल से ही संक्रमित हो गई है. बच्ची के अस्पताल में आइसोलेट करने को लेकर परिजन असमंजस में की स्थिति में है. एक तो बच्ची की उम्र काफी कम है वहीं दूसरी ओर वह पहले से थैलेसीमिया बीमारी की मरीज भी है.