झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में फंसे बिहार के 8 मजदूरों का जानिए दर्द, अपने राज्य जाने के लिए ईटीवी भारत से लगाई गुहार - घर पहुंचाने की लगाई गुहार

लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ने लगा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का काम बंद हो गया है और वह दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और लगातार अपने राज्य की सरकार से गुहार कर रहे हैं. रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पानी टंकी में मजदूरी का काम कर रहे लगभग 8 से 10 मजदूर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

8 labour from katihar
रांची में फंसे बिहार के मजदूर

By

Published : Mar 31, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 7:50 PM IST

रांची:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा. लेकिन लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ने लगा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का काम बंद हो गया है और वह दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और लगातार अपने राज्य की सरकार से गुहार कर रहे हैं कि किसी भी हाल में उन्हें घर तक पहुंचाया जाए. राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पानी टंकी में मजदूरी का काम कर रहे लगभग 8 से 10 मजदूर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं और लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया है अब वह अपने राज्य जाना चाहते हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं होने के कारण बेबसी नजर आ रहे हैं. मजदूरों ने ईटीवी भारत की टीम से गुहार लगाई है किसी भी हाल में उन्हें अपने राज्य घर तक जाने की व्यवस्था कराए जाए.

देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
इन मजदूरों के दर्द को समझते हुए ईटीवी भारत की टीम ने बिहार सरकार के जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर 011-23792009,011-23014326,011-23013884 लेकिन लंबे समय तक इंतजार करने के बाद बात नहीं हो सकी. इसके बाद आपात सेवा 1950 में हमारी बात हुई. ईटीवी भारत की टीम ने इन मजदूरों से जुड़ी तमाम बातें फोन के माध्यम से बतायी, जहां पर साफ तौर से कहा गया कि अभी मजदूरों को किसी भी प्रकार की आने जाने की कोई सुविधा नहीं है. अगर उनके पास खुद की प्राइवेट गाड़ी है तो जा सकते हैं

ये भी पढ़ें-कोविड-19 : देश में 1251 संक्रमित-32 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़े


बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले 8 मजदूर अपने घर को जाना चाहते हैं. इन मजदूरों से जानने की कोशिश की गयी कि आखिर क्यों यह अपने राज्य जाना चाहते हैं, जबकि सरकार लगातार तमाम मजदूरों से गुहार कर रही है, कि आप जहां हैं वहीं पर रहे हैं ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. स्थिति सामान्य होने के बाद लोग अपने घर जा सकते हैं तब तक के लिए उनके खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है.

ईटीवी भारत की टीम ने इन मजदूरों के हालात को देखते हुए पिठोरािया थाना प्रभारी से बातचीत कर जब तक इन लोगों को इनके राज्य नहीं भेजा जाता है, तब तक के लिए थाने में बने सामुदायिक किचन में खाने की व्यवस्था कर दी है. इन मजदूरों को दो वक्त की रोटी थाने में ही मुहैया करा दी जाएगी.

Last Updated : Mar 31, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details