रांचीः हेमंत सरकार ने झारखंड पुलिस में कार्यरत पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारियों को हर साल एक माह का क्षतिपूर्ति छुट्टी देने की सुविधा को बहाल करने का फैसला लिया है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से पुलिसकर्मियों में खुशी है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है.
झारखंड सरकार के इस फैसले से 70 हजार पुलिसकर्मियों में दौड़ी खुशी की लहर, सीएम हेमंत सोरेन को कहा Thank You - पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे
झारखंड पुलिस में कार्यरत पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारियों को हर साल एक माह की क्षतिपूर्ति छुट्टी मिलेगी. झारखंड सरकार ने इसकी मंजूरी दी है. इस फैसले से राज्य के करीब 70 हजार पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौर गई है.
पुलिसकर्मियों में खुशीः कैबिनेट में लिए गए इस संबंध में निर्णय के बाद राज्य के करीब 70 हजार पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौर गई है(policemen will get benefit from jharkhand government decision). कैबिनेट के फैसले के बाद पुलिस एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने झारखंड मंत्रालय में सीएम हेमंत सोरेन को गुलदस्ता भेंटकर धन्यवाद दिया. वहीं हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है. वहीं पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे(Police Association President Rakesh Kumar Pandey) ने कहा कि सरकार ने दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों की परेशानी को दूर करने का काम किया है.