रांची: झारखंड में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की भी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को राज्य में कुल 6 लोगों की मौत कोरोना से संक्रमित होने के बाद हुई है.
रविवार को राज्य में कुल 6 लोगों की मौत
बता दें कि जिसमें रिम्स अस्पताल में सिर्फ 4 मरीज की मौत हुई है, तो वहीं एक मरीज की मौत गोड्डा के सदर अस्पताल में हुई है और एक मरीज की मौत जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल में हुई है. राज्य में अब तक कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 30 के आकड़े को छू चुकी है.
ये भी पढ़ें-15 अगस्त से राष्ट्रीय ऑनलाइन फेडरेशन योग स्पोर्ट्स कप, झारखंड के प्रतिभागी भी ले रहे हिस्सा
हर दिन बढ़ रहा आंकड़ा
रिम्स में रविवार को सबसे पहला मरीज जो कतरास का रहने वाला था, उसकी मौत कोरोना की वजह से हुई है. उसके बाद हजारीबाग के एक और बिहार के गया जिले के रहने वाले एक मरीज की मौत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई है. चौथा मरीज कोडरमा का रहने वाला है, जिसकी मौत रिम्स के कोविड वार्ड में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई.
4 दिनों में 600 से अधिक मरीज
वहीं, रविवार को रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में कोरोना के 43 नए मामले पाए गए हैं. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 4 दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. पिछले 4 दिनों में 600 से अधिक मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, रिम्स में हुआ है हर्निया का ऑपरेशन
बंगाल बॉर्डर सील
इस सप्ताह मंत्री, विधायक सहित कई राजनीतिक लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिस वजह से कई राजनीतिक पार्टियों के केंद्र, कार्यालय सहित प्रदेश कार्यालय तक बंद पड़े हुए हैं. हर दिन 150 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार एहतियात के तौर पर बंगाल बॉर्डर को सील कर चुकी है, ताकि पड़ोसी राज्य से संक्रमण का खतरा न बढ़ सके. राजधानी रांची में भी बंगाल की सीमा को छूने वाला सिल्ली इलाके में कड़ी नाकाबंदी की गई है और बिन अधिकृत पास के किसी को भी रांची में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.