रांचीः देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी झारखंड में 22 मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 330 हो चुकी है.
शुक्रवार को रिम्स के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें हजारीबाग से 8 मरीज हैं तो 3 रामगढ़ के हैं. वहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से आई रिपोर्ट में तीन मरीज पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के हैं, तो वहीं एक मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में पाया गया है.
गुमला में अब तक कुल 10 कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा देर रात गुमला जिले में भी कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. हजारीबाग में 8 मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो चुकी है, जिसमें मात्र 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो पाए हैं. वहीं रामगढ़ में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है.