रांची: जिले में मंगलवार को झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां पियारे डी कूबर्टिन सोसायटी के इंटरनेशनल सीआइपीसी यूथ फोरम कार्यक्रम का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है. इस आयोजन में इंडियन पियारे डी सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जहां इस प्रतियोगिता में 7 एथलीट ने हिस्सा लिया है और सभी को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से फ्रांस के लिए रवाना किया गया है.
जानकारी के अनुसार बताया गया कि यूथ फोरम कार्यक्रम फ्रांस में 24 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में इंडियन पियारे डी सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जिसमें रांची के सदस्य भी शामिल हैं. यूथ फोरम कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में टीम को फ्रांस के लिए रवाना किया गया. वहीं इस समारोह का आयोजन कर तमाम टीम के सदस्यों को खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बधाई भी दी.