रांची: खेलगांव में 65वां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020 अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस नेशनल अंडर-19 टूर्नामेंट में देश भर से 28 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020 में 223 गर्ल्स और 279 बॉयज शामिल हो रहे हैं. कुल खिलाड़ी 502 हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 18 जनवरी से 21 जनवरी तक होना है.
पूरे देश से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बता दें कि 65वां एसजीएफआई आर्चरी अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल टूर्नामेंट में देश भर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो अपने बेहतर प्रतिभा को टूर्नामेंट के माध्यम से दिखाने की कोशिश करेंगे.