झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खेलगांव में 65वें SGFI आर्चरी का आयोजन, 18 से 21 जनवरी तक टूर्नामेंट

खेलगांव में 65वां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020 अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट का आयोजन 18 जनवरी से 21 जनवरी तक होना है.

Khel Gaon, Khel Gaon Ranchi, National Archery Championship 2020, Sports News, खेल गांव, खेल गांव रांची, नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020, खेल जगत की खबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 17, 2020, 11:46 PM IST

रांची: खेलगांव में 65वां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020 अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस नेशनल अंडर-19 टूर्नामेंट में देश भर से 28 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2020 में 223 गर्ल्स और 279 बॉयज शामिल हो रहे हैं. कुल खिलाड़ी 502 हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 18 जनवरी से 21 जनवरी तक होना है.

देखें पूरी खबर

पूरे देश से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बता दें कि 65वां एसजीएफआई आर्चरी अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल टूर्नामेंट में देश भर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो अपने बेहतर प्रतिभा को टूर्नामेंट के माध्यम से दिखाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-राज्य में कई IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट


खेल विभाग के सचिव उद्घाटन करेंगे
वहीं, मुख्य अतिथि खेल विभाग के सचिव इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. यह टूर्नामेंट राजधानी रांची के होटवार स्थित खेल गांव स्टेडियम में आयोजित की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details