रांचीः रविवार को दिल्ली के लिए जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलेगी. इस ट्रेन के रांची पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे था. देरी होने के कारण 02453 रांची-न्यू दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 5:40 पर न खुलते हुए परिवर्तित समय रात 9:00 बजे खुलेगी. वहीं रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों से रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है.
रविवार को हटिया स्टेशन पर 6 ट्रनों का आगमन
गौरतलब है कि रविवार को कुल छह ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से रांची रेल मंडल पहुंच रही है. जिसमें से राजधानी एक्सप्रेस को रांची रेलवे स्टेशन पर रिसीव किया जाएगा. जबकि अन्य श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को हटिया रेलवे स्टेशन पर रिसीव करने की तैयारी रांची रेल मंडल और जिला प्रशासन द्वारा की गई है. गुजरात के आनंद से एक ट्रेन हटिया पहुंचेगी. इसके साथ ही इरोड तमिलनाडु से भी एक ट्रेन रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन होते हुए गन्तव्य के लिए जाएगी. इस ट्रेन में भी झारखंड के श्रमिक सवार है. जिन्हें हटिया रेलवे स्टेशन पर रिसीव किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक देर रात तक हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की शेड्यूल है.