झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों को लेकर 32 दुकानों की जांच, 6 दुकानों को किया गया सील

रांची में कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर सोमवार को 32 दुकानों, प्रतिष्ठानों की जांच की गई. इस दौरान 6 दुकानों को सील किया गया.

Investigation of shops regarding Corona
रांची के 6 दुकाने सील

By

Published : Aug 24, 2020, 10:46 PM IST

रांचीःकोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर सोमवार को 32 दुकानों, प्रतिष्ठानों की जांच की गई. कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की ने दुकानों की जांच की. जिसमें सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए सील किया गया है.

6 दुकानों को किया गया सील

जांच के क्रम में 6 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद इन दुकानों को नोटिस तमिला कराया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: पुलिस ने 1 जालसाज को किया गिरफ्तार, BCCL में नौकरी के नाम पर करता था लोगों से ठगी

लगातार की जा रही है जांच

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों द्वारा कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में लगातार जांच की जा रही है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जो आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details